
शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त, स्कूलों में लूट का खेल चालू
बोरियो तालझारी प्रखण्ड के अंन्तर्गत पड़ने वाली शिक्षा बिभाग पुरी तरह चरमरा गई है, उक्रमीत मध्य विधालय कड़कड़म पहाड़ स्कूल बीते 15 अगस्त के ध्वजारोहन के बाद बंद है गांव के ग्रामीणें के अनुसार स्कुल के शिक्षक जो साहेबगंज के रहने वाले है कभी कभार स्कूल आते है। स्कूल में किचन सेड अब तक अधूरा है जहां सरकार की और से शिक्षा के गुणवक्ता पुर्ण शिक्षा देने की बात कही जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग बंया कर रही है। गांव के ग्रमीणों के मुताबीक बीते एक साल से बच्चें को छात्रवृर्ति नहीं दी गई है। स्कूल के बच्चें को अब तक स्कूली बैंग ड्रेस तक नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार लाने एंव स्कूल प्रतिदिन चलने की मांग को लेकर प्रर्दशन किए। गांव के ग्रामीण सुरजा पहाडिया,माड़गो पहाडिया,छोटा चंन्दा पहाड़िया,झबरा पहाडिया ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है।
0 Response to "शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त, स्कूलों में लूट का खेल चालू"
एक टिप्पणी भेजें