
बोरियो तालझारी प्रखण्ड के उत्क्रमित प्राथमिक विधालय झिरककाजी पहाड़ विगत पांच सालों है बंद, कागजी संचालन पर लाखों की लूट।
साहिबगंज , संवाददाता।
जिले के शिक्षा विभाग राम भरोसे चल रहा है स्कूल भवन में इतना गंदगी है की स्कूल में खड़ा नहीं हो पाए। गांव के ग्राम प्रधान एंव ग्रामिणों ने इसका बिरोध जताया स्कूल में भवन तो है लेकिन स्कूल के छ्त टिन से छावनी है स्कूल का संचालन कागजों पर चल रहा है। मध्यान भोजन की राशी विगत पांच सालों से फर्जी तरीके से निकासी हो रही है, स्कूल के बच्चों को छात्रवृती विगत पांच सालो से नहीं मिला। स्कूल के बच्चें को जूता बैंग तक नहीं बांटा गया। गांव के मंटू पहाड़िया ने बताया की सिर्फ 15 अगस्त को मास्टर आए झंण्डा फराकर चले गए जो झंण्डा शुक्रवार तक फहर रहा था जो अब तक जिता जागता उदारण है स्कूल भवन के बाहर लकड़ी एंव पत्थर का अंबार लगा हे इससे अनुमान लगाया जा सकता हे की स्कूल संचालन के नाम पर शिक्षक एंव बीआरपी एंव सी आरपी के मिली भगत से बच्चें के नाम पर आए राशी का बंदरबांट की गई है। ग्रामिणों ने बताया की स्कूल बंद रहने के कारण इन गांव के बच्चें नहीं पढ़ पा रहे हे गांव के बच्चें भिशन स्कूल में पढ़ने के मजबुर है। जिन कंधो पर शिक्षकों को बच्चें के भवीष्य सवांरने का जिम्मा है वहीं शिक्षक बच्चें के भवीष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हे स्कूल के हालात अतीयंन्त जंर्जर है स्कूल के हालात इस कदर खराब है की स्कूल में जानवर रखने लायक नहीं हे गांव के ग्रामीणों ने बताया की स्कूल के राम विचार पाण्डेय सीआरपी को कई बार शिकायत करने के वावजूद कोई कारवाई नहीं की गई। एक अनुमान के मुताबीक स्कूल की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय तो लाखों रुपये का गबन का मामला प्रकाश में आने का कयास लगाया जा रहा है। जहां सरकार के द्वारा स्कूल के निगरानी के लिए जिला स्तर पर डीएससी प्रखण्ड स्तर पर बीईओं बीपीओं सीआरपी,बी आरपी को निगरानी का जिम्मा दिया है वहीं स्कूल स्तर पर प्रबंधन समिति का गठन की गई लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ अलग ही दिखता है। इधर ग्रमिणों ग्राम प्रधान मेशा पहाड़िया,मंटू पहाडिया,दिपक मालतो,मेशा पहाडिया,जबरा पहाडिया ने जांच की मांग की है इधर जिले के डीएससी जय गोविंद सिंह ने कहां की जांच टिम का गठन कर जांच कराई जाएगी दोषी शिक्षक पर कारवाई की जाएगी।
0 Response to "बोरियो तालझारी प्रखण्ड के उत्क्रमित प्राथमिक विधालय झिरककाजी पहाड़ विगत पांच सालों है बंद, कागजी संचालन पर लाखों की लूट।"
एक टिप्पणी भेजें