
झारखंड में हो रहा पत्थर माफिया द्वारा अवैध पत्थर उत्खनन, प्रशासन मौन!
सोमवार, 14 अगस्त 2017
Comment
दुमका, संवाददाता।
दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत इन दिनों लगभग सभी पहाड़ों से अवैध उत्खनन का काम लगातार जारी है इसके अलावा जमुआ पहाड़ से भी पत्थर माफिया द्वारा अवैध पत्थर उत्खनन का काम बिना किसी भय के किया जा रहा है ज्ञात रहे कि सालों पहले इसी पहाड़ पर दो युवक जो सगे भाई थे ब्लास्टिंग के दौरान उन के परखच्चे उड़ गए थे फल स्वरूप प्रशासन हरकत में आकर उत्खनन पर अंकुश लगा दिया था लेकिन कुछ दिनों के बाद पत्थर माफिया की गिद्ध दृष्टि फिर इस पहाड़ पर टिकी हुई है और रोज इस पहाड़ से दर्जनों गाड़ियां अवैध तरीके से पत्थर ढुलाई का काम कर रही है मजे की बात यह है कि इस पत्थर का उपयोग प्रखंड में बनने वाले सरकारी भवनों पुल पुलिया डैम और कुँआ मैं धड़ल्ले से हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण पत्थर लोड गाड़ी का यह तस्वीर है।
0 Response to "झारखंड में हो रहा पत्थर माफिया द्वारा अवैध पत्थर उत्खनन, प्रशासन मौन!"
एक टिप्पणी भेजें