
अबैध ढंग हुए शिक्षा समिति के चुनाव को रद्द करने की मांग
शुक्रवार, 18 अगस्त 2017
Comment
बिजयीपुर, संवाददाता।
चुपके चुपके चोरी चोरी बिजयीपुर प्रखंड के भरपुरवा पंचायत के नवस्रिजित प्राथमिक विधालय बभनौली मे शिक्षा समिति का चुनाव करा लिये जाने की खबर हैं ।इस प्रकार हुये चुनाव से आक्रोशित वहां के पोषक क्षेत्र के लोगो के आग्रह पर पंचायत के मुखिया मनोज सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार को आवेदन देकर समिति का चुनाव रद्द कराने की मांग किया हैं ।मुखिया ने लिखित आवेदन मे कहा है कि संबंधित संकुल संसाधन केन्द्र के समन्वयक ने वहां के अपने एक रिस्तेदार के प्रभाव मे आकर विना पोषक क्षेत्र के लोगों को सूचना दिये ही चुनाव बंद कमरे मे करा लिया हैं ।इससे इस पोषक क्षेत्र के जनता मे आक्रोश हैं ।अतः आज के चुनाव को रद्द कर नयें तरीके से क्षेत्र के लोगों को सश्रान मे चुनाव कराया जाय ।
0 Response to "अबैध ढंग हुए शिक्षा समिति के चुनाव को रद्द करने की मांग "
एक टिप्पणी भेजें