-->
जेल के अंदर तालाब में कूदकर बंदी ने की आत्महत्या

जेल के अंदर तालाब में कूदकर बंदी ने की आत्महत्या

सिवान, संवाददाता :

कुछ ही दिन पूर्व ही शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार मोतिहारी जिला निवासी शिवनाथ शर्मा के पुत्र पप्पू कुमार ने गुरुवार की दोपहर मंडल कारा के अंदर तालाब में डूबकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में उसे अन्य
बंदियों और कक्षपालों की मदद से पानी से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना जैसे ही जेल
अधीक्षक राकेश कुमार को हुई, उन्होंने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों से मिली जानकारी के अनुसार उसने कुछ बंदियों के पास रखे पानी को पिया और तेजी
से उत्तर-पूरब की दिशा की तरफ एक तालाब में जाकर छलांग लगा दी। यह देख अन्य बंदियों और सिपाहियों ने भी उसे
निकालने का प्रयास किया लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी। जेल प्रशासन की गाड़ी से ही
उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके सिर पर कुछ चोट के निशान भी थे।

0 Response to "जेल के अंदर तालाब में कूदकर बंदी ने की आत्महत्या "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4