-->
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जन जागरूकता जत्था पहुंची मंसूरचक

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जन जागरूकता जत्था पहुंची मंसूरचक


मंसूरचक, बेगूसराय, नंदकिशोर दास

भाजपा के नीति के कारण किसान देश भर मे आत्महत्या कर रहे है और मोदी सरकार झूठ का पुलिंदा बांधने मे लगी है देश के अंदर सरकार नही है भगवाकरण के तहत देश  पर कब्जा जमाया जा रहा है उक्त बाते शनिवार को समसा मध्यविधालय के परिसर मे 19 सितंबर को जनाक्रोश मार्च  कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमिटि के सदस्य कैप्टन सर्वोदय शर्मा ने कहा। उन्होने कहा कि आजादी के लिए शहीदे   आजम भगत सिंह हंसते हंसते फांसी पर झुल गये लेकिन एकबार फिर देश के अंदर किसानो ,युवाओ ,छात्रो को जरूरत है एक होकर जुल्म के खिलाफ मे आवाज बुलंद करने की ।माकपा नेता रमोद कुवंर ने सभा   को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे युवा विरोधी किसान विरोधी सरकार है तो राज्य मे सुशासन के नाम पर ढ़ोग करने वाली सरकार उन्होंने कहा कि देश की हालत गंभीर है सभी राज्यो मे किसान आत्महत्या करने को विवस है और सरकार विकास का दावा कर रही  है लेकिन गांव गांव आज भी बदहाल है सभा को किसान के जिला सचिव रामभजन सिह , पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह , सुरेश सिंह ,उमेश सिह सहित अन्य नेताओ ने संबोधित किया वही सभा की अध्यक्षता अंचल मंत्री बैधनाथ महतो ने की.

0 Response to "मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जन जागरूकता जत्था पहुंची मंसूरचक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4