
ई रिक्शा चालक संघ की नई कमिटि गठित , दिलीप केसरी बने सचिव
बखरी /बेगूसराय, नंदकिशोर दास,
रविवार को शकरपुरा हाईस्कूल के प्रांगण मे ई रिक्शा चालक संघ की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता नुनुबाबू राय ने की।जबकि संचालन अधिवक्ता गौरव कुमार ने किया।बैठक के उपरांत नये कमिटि का गठन किया गया।जिसमे सर्वसम्मति से सुरेंद्र सहनी को अध्यक्ष,सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी को ई रिक्शा संघ का सचिव समेत पचीस सदस्यीय कमिटी का चयन किया गया।नव नियुक्त सचिव दिलीप केसरी ने कहा कि किसी भी संगठन मे एक होकर कार्य करने पर सफलता मिलती है।मै ई रिक्शा चालक संघ के समस्याओं को हर संभव निपटाने का काम करूगा।उन्होंने ई रिक्शा चालकों से अनुरोध किया कि सडक के बाये ओर ही अपने अपने रिक्शा को लगाये।साथ ही यात्रीयो के साथ मित्रवत व्यवहार करे।बैठक मे प्रमोद सहनी,सुनील यादव,बिरजू साहु,अमित राय,ओमप्रकाश पासवान,उचित महतो,रामफल तांती,गणेश राम,सुधीर मालाकार,डब्लू सिंह,मो.मुस्ताक,अजय खलिफा आदि मौजूद थे।बैठक मे निर्णय लिया गया कि आगामी पांच सितम्बर को कमिटि के चुने गए सदस्यों के बीच मे अन्य पदो की घोषणा की जाएगी।तथा विश्वकर्मा पूजा धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।जिसे उपस्थित सदस्य ने पारित किया।
0 Response to "ई रिक्शा चालक संघ की नई कमिटि गठित , दिलीप केसरी बने सचिव"
एक टिप्पणी भेजें