-->
पद्मावती के विरोध में प्रताप युवा शक्ति और सर्व समाज का जोरदार विरोध प्रदर्शन

पद्मावती के विरोध में प्रताप युवा शक्ति और सर्व समाज का जोरदार विरोध प्रदर्शन

पद्मावती के विरोध में प्रताप युवा शक्ति और सर्व समाज का जोरदार विरोध प्रदर्शन

पुणे, संवाददाता, जगदीश वैष्णव

प्रताप युवा शक्ति महाराष्ट्र और राजस्थान राजपूत समाज पुणे के नेतृत्व में सर्व समाज के और से पुणे के जिलाअधीकारी कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रताप युवा शक्ति पुणे के जिल्हाध्यक्ष जसवंतसिंह नांदिया कल्ला ने बताया कि जिलाधिकारी को हमने मांग की है कि राणी पद्मिनी यह देश के 100 करोड हिंदुओं की स्वाभिमान के प्रतिक है और कोई फिल्म निर्माता ईस पर फिल्म बना कर इतिहास के साथ छेडछाड करे यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगें. राजस्थान राजपूत समाज पुणे के मुख्य संरक्षक नरपतसिंह मंडार ने कहा कि सती माता राणी पद्मिनी ने 16 हजार दासियों के साथ अग्नि में खुद कर जोहर किया था क्योंकि लुटारू खिल्लजी उनके शरीर को हाथ तक ना लगा सके इतना गोरवशाली इतिहास रहा है मेवाड का जो कभी भी खंडित नहीं होने देंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह कारोलिया, जितेंद्रसिंह खिंवसर, सरवनसिंह करडा, अर्जुनसिंह डोरडा आदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. प्रताप युवा शक्ति पुणे के और सर्व समाज के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 Response to "पद्मावती के विरोध में प्रताप युवा शक्ति और सर्व समाज का जोरदार विरोध प्रदर्शन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4