-->
नीतीश की बिगड़ी तबियत, विकास यात्रा का पहला चरण हुआ कैंसिल

नीतीश की बिगड़ी तबियत, विकास यात्रा का पहला चरण हुआ कैंसिल

नीतीश की बिगड़ी तबियत, विकास यात्रा का पहला चरण हुआ कैंसिल

विजय कुमार शर्मा , बिहार संवाददाता।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत बिगड़ गई है. इस वजह से आगामी 7 दिसंबर से शुरू होने वाली उनकी विकास यात्रा का पहला चरण कैंसिल कर दिया गया है. मुख्यमंत्री की अस्वस्थता की वजह हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार विकास यात्रा का पहला चरण फिलहाल रद कर दिया गया है. इस चरण में वे 7 और 8 दिसंबर को सबसे पहले पूर्वी और पश्चिमी चंपारण की यात्रा पर जाने वाले थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बीच दिल्ली भी जायेंगे. आगामी 10 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन है जिसे वे संबोधित करेंगे. मालूम हो कि नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करना है. इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य के सभी जिलों में एक दिन का वक्त गुजारेंगे और गांवों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

0 Response to "नीतीश की बिगड़ी तबियत, विकास यात्रा का पहला चरण हुआ कैंसिल "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4