-->
आशीष ने जीता राष्ट्रीय स्वर्ण, साहिबगंज ज़िले का किया नाम रौशन

आशीष ने जीता राष्ट्रीय स्वर्ण, साहिबगंज ज़िले का किया नाम रौशन

आशीष ने जीता राष्ट्रीय स्वर्ण, साहिबगंज ज़िले का किया नाम रौशन

3 से 5 दिसंबर तक  तक  बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम होटवार खेल गाँव, रांची में चल रहे २२ वे मूकबधिर राष्ट्रीय  एथलेटिक्स प्रतियोगिता में साहिबगंज सिंधु  कान्हु स्टेडियम एथलेटिक्स केंद्र के  प्रशिक्षु आशीष कुमार ने 400 मी दौड़ में  स्वर्ण   एवं 1500 मी० में कांस्य पदक जीत जिले एवं झारखंड का नाम रौशन किया ।
        इनके इस उपलब्धि पर उपायुक्त शैलेश कुमार चौरसिया,पुलिस अधीक धनंजय सिंह,उपविकास आयुक्त नैन्सी सहाय, डी०ओ०ओ० मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता अनमोल सिंह ,जिला खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर ,एथलेटिक कोच योगेश यादव,प्रभात रंजन तिवारी,अशोक कुमार,मो०बेलाल, जिला ओलंपिक संघ के सदस्यों समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी ।

0 Response to "आशीष ने जीता राष्ट्रीय स्वर्ण, साहिबगंज ज़िले का किया नाम रौशन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4