-->
अब दसवीं कक्षा के बच्चे का निशुल्क भर सकेंगे फॉर्म

अब दसवीं कक्षा के बच्चे का निशुल्क भर सकेंगे फॉर्म

अब दसवीं कक्षा के बच्चे का निशुल्क भर सकेंगे फॉर्म

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से निवेदन  है कि आप अपने दसवीं कक्षा के बच्चे का निशुल्क भर सकते हैं।  नैतिक जागरण मंच कि कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर  24 दिसंबर 2017 को ली जाने वाली  मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्म पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ST SC और BPL सूची के अंतर्गत आने वाले छात्र/छात्राएं भर सकते हैं। पर यह फॉर्म निशुल्क केवल ST SC  और BPL सूची के अंतर्गत आने वाले बच्चों के लिए निशुल्क है   कुल निशुल्क भरे जाने वाले फार्म की संख्या कुल संख्या 50 है जिसमें 25 लड़कियों के लिए और 25 लड़कों के लिए है।आप से निवेदन है कि इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।ताकि छात्र- छात्राएं ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें।  आगामी शनिवार दिनांक 9/12/2017को पटखौली बगहा 2 स्थित सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी के कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से फार्म भरा जाएगा और उसी दिन हाथों हाथ आपका प्रवेश पत्र भी उपलब्ध हो जाएगा। अतः ST SC और बीपीएल सूची के अंतर्गत आने वाले 10 वीं कक्षा के छात्र जो( ग्रुपA )के फार्म भरेंगे। शीघ्र संपर्क करें ।यह फार्म केवल एक दिन आगामी शनिवार9/12/2017 को ही भरा जाएगा ।फॉर्म भरने के लिए दो फोटो के अलावा जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं।

0 Response to "अब दसवीं कक्षा के बच्चे का निशुल्क भर सकेंगे फॉर्म "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4