-->
दिनदहाड़े महिला के गले से हार खींचकर भागा 10 वर्षीय बालक

दिनदहाड़े महिला के गले से हार खींचकर भागा 10 वर्षीय बालक

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

प्रखंड बगहा 1 के चखनी रजवटिया पंचायत स्थित चखनी बाजार में शादी समारोह में वर्क पर सावन के दौरान सम्मिलित हुई महिला के गले से हार खींचकर भागने में कामयाब रहा 10 वर्षीय बालक घटना उस वक्त हुई जिस वक्त लगभग 300 की संख्या में पुरुष और महिलाएं का जमावड़ा था सभी महिलाएं वर्क की परिछा वन करने में व्यस्त थी और 10 वर्षीय बालक अपना हाथ सफाई करने में कामयाब रहा 10 वर्षीय हार चुराने वाले बालक की पहचान किसी भी व्यक्ति की नजर में नहीं आई है गले की हार चोरी होने से बारात के समारोह में पूरी खुशी की माहौल चंद मिनटों में दुखी में बदल गया उसके बाद काफी आसपास खोजबीन की गई फिर भी पता नहीं चला कि वह लड़का कहां का था कौन था चखनी बाजार स्थित हनुमान जी की मंदिर में 5000 का नकद इनाम हार पाने वाले या चुराने वाले व्यक्ति को सपने पर देने का अलाउंस मेंट भी किया गया फिर भी किसी ने नहीं बताया

0 Response to "दिनदहाड़े महिला के गले से हार खींचकर भागा 10 वर्षीय बालक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4