-->
योगी सरकार की प्राथमिकताओं  पर पूरी तरह खरी उतर रही खीरी के डी.एम.   एस.पी की जोड़ी

योगी सरकार की प्राथमिकताओं पर पूरी तरह खरी उतर रही खीरी के डी.एम. एस.पी की जोड़ी

उत्तरप्रदेश , संवाददाता।

यह जनपद लखीमपुर खीरी के वाशिंदों का सौभाग्य है कि उनके जिले के दो सबसे बड़े अधिकारी  जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह जी और पुलिस अधीक्षक एस.चिनप्पा जी प्रदेश सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।हमने अपने जीवन में पहली बार देखा कि किसी जनपद का जिलाधिकारी भीषण ठंड की रात में अचानक सड़कों पर निकले और सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल प्रदान करे।वह भी बिना किसी पूर्व योजना और प्रचार के।ठीक इसी तरह हमने अपने जीवन में यह भी पहली बार देखा कि किसी जनपद का पुलिस अधीक्षक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट अभियान चलाये।और लोगों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान करे।यह इस जनपद का सौभाग्य है कि यहाँ के दो बड़े पदों पर ऐसे अधिकारी तैनात हैं जो ईमानदार होने के साथ -साथ दिन रात मेहनत कर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं पर भी पूरी तरह से खरे उतर रहे हैं।

0 Response to "योगी सरकार की प्राथमिकताओं पर पूरी तरह खरी उतर रही खीरी के डी.एम. एस.पी की जोड़ी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4