-->
ताश जुआरियों का अड्डा पर बरसा पुलिस का कहर जुआरियों में मचा हड़कंप

ताश जुआरियों का अड्डा पर बरसा पुलिस का कहर जुआरियों में मचा हड़कंप

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

प्रखंड बगहा 1 के चखनी रजवटिया पंचायत में चखनी गांव निवासी उपेंद्र मास्टर के घर के पीछे आम के बगीचे में हो रहे धड़ल्ले से ताश जुआरियों का जमवाड़ा से आज दिनांक 9 /2/18 संध्या 5:00 बजे बगहा पुलिस को मिली गुप्त रुप से सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया छापेमारी के दौरान ताश जुआरियों भागने में कामयाब रहे बगहा पुलिस बल पीछा करती रही बगहा थानाध्यक्ष अयूब खान ने बताया कि कुछ दूरी के समीप पर लगे गन्ने के खेत में जुआरी छुप गए और भागने में कामयाब रहे बगहा थानाध्यक्ष यू खान ने बताया कि हो रहे ताश जुआरियों को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा ताश जुआरियों में मचा हड़कम  माहौल है

0 Response to "ताश जुआरियों का अड्डा पर बरसा पुलिस का कहर जुआरियों में मचा हड़कंप"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4