
विद्यालयों का हुआ औचक निरीक्षण
विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
ठकराहा (प.च.) :- गुरुवार को ठकराहा क्षेत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष बैठा ने धुमनगर मध्य विद्यालय , भरपटीया मध्य विद्यालय,जगीरहा मध्य विद्यालय सहित प्राथमिक मध्य विद्यालय रुपा टोला का औचक निरीक्षण किया,गया जिसमें शिक्षक व छात्र उपस्थित पंजी, मध्याह्न पंजी की जांच की गई एवं स्वच्छता का जायजा लिया गया बीईओ श्री बैठा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रुपा टोला को छोड़कर तीन उक्त विद्यालयों की स्थिति संतोषजनक रहा लेकिन रुपा टोला प्राथमिक विद्यालय में रसोईया घर की स्थिति बदतर दिखा वही मध्याह्न भोजन मे अनियमितता देखने को मिला है वही विद्यालय के अन्य पंजी जाच होने से भी गडबडी प्रतित हो रहा है जिसका पुर्ण रुप से जांच किया जा रहा हैं जांचउपरांत गड़बड़ी पाए जाने पर विभागीय कारवाई की जायेगी मौके पर बीइओ के अलावे शिक्षक शशि तिवारी मौजूद रहे।
0 Response to "विद्यालयों का हुआ औचक निरीक्षण "
एक टिप्पणी भेजें