-->
पिपरहिया दुर्गा माता मंदिर परिसर में लोजपा कार्यकर्ताओ की बैठक हुई

पिपरहिया दुर्गा माता मंदिर परिसर में लोजपा कार्यकर्ताओ की बैठक हुई

पिपरहिया दुर्गा माता मंदिर परिसर में लोजपा कार्यकर्ताओ की बैठक हुई

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

ठकराहा :- बगहा अनुमण्डल अंतर्गत गण्डक पार ठकरहा प्रखण्ड के पिपरहिया गाँव स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर मे युवा लोक जन शक्ति पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं  के द्वारा पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष रिपुशुदन द्विवेदी के अध्ययक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। जिसमे मंच संचालन युवा जिला संगठन सचिव घुरइ कुशवाहा ने किया ।इस बैठक में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी से ही सभी कार्यकर्ता पार्टी के निति व सिद्धान्त को जन ,जन तक पहुँचाना शुरू कर दे , साथ ही पार्टी कि मजबूती के लिए जिला कमिटी ,प्रखण्ड कमिटी  व पंचायत अध्यक्षो कि नियुक्ति कर  हर यूथ पर 10 -10 यूथ कमिटी का गठन करें। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव मे सभी सीटों पर पार्टी की जीत हासिल हो सके। वही लोजपा जिला  अध्यक्ष बृजेश्वर राव ने बताया कि युवा कार्यकर्ता ही देश का भविष्य हैं । जुझारू कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़  होता है ।आज से ही सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में पार्टी हित मे सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दे।जबकि युवा जिला  सचिव रोशन उपाध्याय ने कहा कि बिहार सरकार व केंद्र सरकार लगातार किसानों के हित में  काम कर रही है , लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों का सहयोग संतोषजनक नही है।उन्होंने स्थानीय शासन व प्रशासन के ढुल मूल रवैये से नाराजगी जताते हुए बोला कि किसानों की समस्याओं को पदाधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर ससमय समाधान नहीं किया जा रहा है ,जिससे किसानो में काफी रोष व्याप्त हैं ।किसानों की नाराजगी देश हित मे कभी भी हानिकारक ही सिद्ध होगी।बगहा तिरुपति सुगर मिल द्वारा किसानों के साथ सौतेले व्यवहार किया जाता है गन्ना किसानों की गन्ना का भुगतान ससमय नहीं किया जा रहा है जिससे किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ।रिपुशुदन द्विवेदी ने ओभर लोडिंग के मामले में शासन - प्रशासन को कुम्भकर्णी निंद्रा से जागने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि अनुमण्डल पदाधिकारी घनश्याम मीणा को ओभर लोडिंग व चीनी मिल मालिकों द्वारा डबल सेटा ट्रॉली पर रोक लगाने वास्ते दो बार लिखित रूप से आवेदन दिया जा चुका है ।फिर भी अधिकारियों के सामने दिन दहाड़े गन्ना लदी डबल सेटा ट्रॉली का परिचालन हो रहा है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाए हो रही है ।और बगहा पुलिस जिला के शासन- प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है।उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए बताया कि अगर आगामी सात दिनो के अंदर डबल सेटा ट्राली का परिचालन बन्द नहीं हुआ तथा तिरुपति सुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ना का भुगतान ससमय नही किया गया तो बगहा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा धरना प्रदर्शन
किया जाएगा । इस बैठक में हरिदास हवलदार,मनोज जयसवाल,शंकर खरवार,श्याम सुन्दर पासवान,अमरजीत कुशवाहा, हरेश मिश्रा ,सुदामा राम,रिजवान अंसारी,मुसमात तेतरी,राधिका देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ।

0 Response to "पिपरहिया दुर्गा माता मंदिर परिसर में लोजपा कार्यकर्ताओ की बैठक हुई"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4