
RSETI द्वारा PMEGP के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
शनिवार, 17 फ़रवरी 2018
Comment
RSETI द्वारा PMEGP के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
पाकुड़, संवाददाता।
आज दिनांक 17/2/2018 को पाकुड़ प्रखंड स्थित आरसेटी प्रशिक्षण कार्यालय पाकुड़ में उधोग विभाग के द्वारा KVIC PMEGP के तहत ऋण लेने वाले लाभार्थियों को ट्रेनिंग दिया गया । इसका शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सपन कुमार दास, पाकुड़ आरसेटी के निदेशक जीवेण कुमार दत्त , साहिबगंज और पाकुड़ उद्योग विभाग के उधोग विस्तार पदाधिकारी सुरेश तिर्की द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया। इसमे जो लाभार्थि पांच लाख तक का ऋण ले रहे है उन्हें छह दिनों का ट्रेनिंग और पांच से दस लाख तक का जो ऋण ले रहे है उन्हें दस दिनों का ट्रेनिंग दिया जाएगा।इसमे साहिबगंज जिला और पाकुड़ जिला के लाभार्थी शामिल हुए।
0 Response to "RSETI द्वारा PMEGP के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें