-->
स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
साहिबगंज, संवाददाता।
वीडियो

आज साहिबगंज नगर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा के समक्ष घर -घर पेजलापूर्ति योजना अविलम्ब चालु कराने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिस में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड से मांग की गई की सरकार ने वादा किया था कि साहिबगंज जिलेवासियों को पीने हेतु साफ़ जल घर घर पेजलापूर्ति योजना चालु करेगी लेकिन सरकार के चार वर्ष उपरान्त भी पीने योग्य जल उपलब्ध नहीं हो सका। योजना को संचालित करने हेतु कार्य प्रारंभ तो हुआ लेकिन एक मात्र दिखावा स्वरुप कुछ कार्य करवाकर कार्य बन्द है। इस हस्ताक्षर युक्त आवेदन को माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड रांची को डाक द्वारा भेजी गई की माननीय मुख्यमंत्री जी गर्मी आ गई अब पिने हेतु साफ़ स्वच्छ जल तो उपलब्ध करवा दे। इस कार्य के लिए साहिबगंज जिलेवासी आपका सदा ऋणी रहेगी।
                                   इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव , मुरलीधर तिवारी, पूर्व नगर पर्षद उपाध्यक्ष अनवर अली , पूर्व सेवानिर्वित शिक्षक मुरली धर ठाकुर सहित  साहिबगंज के नागरिक उपस्थित थे।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4