-->
हस्तशिल्प मेला का स्कूली बच्चों ने उठाया लुफ्त

हस्तशिल्प मेला का स्कूली बच्चों ने उठाया लुफ्त

फरीदाबाद, संवाददाता, विक्रम भारद्वाज।

हस्तशिल्प मेला का स्कूली बच्चों ने उठाया लुफ्त

वीडियो

फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला  दिखाई दे रहा ये नजारा गांव  सोतई के स्कूल सरकारी का जब हमे स्कूल के बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया की ये मेला हस्तशिल्प मेला है जहा पर कलाकारो ने अपने हाथ से कारीगरी की है ओर बच्चों ने भरपूर आनंद लिया और मेले के बारे में जब हमने बात की तो बच्चों ने बताया कि अब की बार हम पहली बार  स्कूल के ग्रुप में पहुंचे लेकिन हम अपने घरवालों के साथ कई बार मेला देख चुके हैं लेकिन आज हमने स्कूल के ग्रुप के साथ मेले का आनंद उठाया और बच्चों ने बताया कि यह मेला पहले से अत्यंत देखने लायक है देखने लायक है इस मेले में हमने अनेक  स्टॉलों पर जाकर  जायजा लिया।

0 Response to "हस्तशिल्प मेला का स्कूली बच्चों ने उठाया लुफ्त"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4