-->
फेसबुक के माध्यम से नौकरी दिलवाने का झासा देकर मित्र ने दुसरे मित्र से तीन लाख उनतीस हजार रूपया ऐंठा

फेसबुक के माध्यम से नौकरी दिलवाने का झासा देकर मित्र ने दुसरे मित्र से तीन लाख उनतीस हजार रूपया ऐंठा



विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

बगहा :- प.च गाँव के एक बेरोजगार मित्र को फेसबुक के माध्यम बात करके  नौकरी दिलवाने का झासा देकर तीन लाख उनतीस हजार रूपया ऐंठकर सन 2017 में एक मित्र ने मलेशिया बुलाया।मलेशिया पहुँचने पर पहुँचे हुए मित्र को दुसरे मित्र ने अपने एजेंट के माध्यम से मिहि गिराने का काम दिलाया,पर मित्र को नौकरी से असंतुष्ट होकर भारत आनी पड़ी,अब नौकरी में ठगाने वाला मित्र ने ठग्गी का मामला पुलिस में दर्ज करायी है।घटना बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा नगर की है। समाचार के मुताबिक ठग्गी होने वाला का नाम मुकुन्द केवट पिता भरत केवट है।बगहा नगर के नरईपुर मुहल्ला का रहनेवाला है,उसने बगहा नगर के पठखौली ओपी में मामला दर्ज कराते हुए यह निवेदन किया है ,कि जब अपने मित्र भरत कुमार गुप्ता के घर पर शुभ चिंतकों के साथ गया हूँ और अपने दिए गये तीन लाख उनतीस हजार रूपया का डिमांड उसके पिता भोला साह और  अपने मित्र भरत कुमार गुप्ता से किया हूँ, तो गन्दी-गद्दी गाली देते हुए घर से भाग दिया है।आगे आवेदन में रूप या लेन-देन का व्यौरा बैंकिंग का देते हुए ,उसने गुहार लगायी है कि शहर के और सारे बेरोजगार युवकों को ठग रहा है,जिसको कार्यवाही करके पुलिस बचावे।वहीं पठखौली ओपी प्रभारी सुभाष मुखियाया ने बताया है कि मामले की छानबीन करके कार्यवाही की जायेगी।

0 Response to "फेसबुक के माध्यम से नौकरी दिलवाने का झासा देकर मित्र ने दुसरे मित्र से तीन लाख उनतीस हजार रूपया ऐंठा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4