-->
वैलेंटाइन डे पर युवाओ को शिवसेना देगी नया संदेश

वैलेंटाइन डे पर युवाओ को शिवसेना देगी नया संदेश

साहिबगंज, संवाददाता।

कल दिनांक 14 फरवरी को शिव सेना जिला इकाई साहिबगंज द्वारा शहर के युवा भाई बहनों को एक नया सन्देश देने हेतु वैलंटाइन डे नहीं मनाकर देश के महापुरुषों के प्रतिमा के समक्ष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और फिर नगर के बीचों बीच स्थापित प्रतिमा पर समय 11 बजे से माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित है।
    शिवसेना ज़िला प्रमुख मुरलीधर तिवारी ने  सभी जन मानस को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आमंत्रित किया ।

0 Response to "वैलेंटाइन डे पर युवाओ को शिवसेना देगी नया संदेश"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4