
ताऊ ही निकला भतीजी का हत्यारा
ताऊ ही निकला भतीजी का हत्यारा
--पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार--
शाहजहांपुर। जलालाबाद क्षेत्र मे हुयी नाबालिग लडकी की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि बीती 18 फरवरी को नन्हे पुत्र रामेष्वर नि. रयपुरा थाना जलालाबाद थाना
जलालाबाद पर सूचना दी कि उसकी बेटी उम्र करीब 12 वर्ष का शव गांव रयपुरा के बाहर सरसों के खेत
मे पड़ी है। उसने बेटी हत्या का आरोप गांव के ही मदनपाल,सदनपाल,लल्ले नन्हा पुत्र तथा
आजाद पर लगाया। पुलिस ने मुकदमा 87/18 धारा 302/201 पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी। नाबालिग बालिका की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना क्षेत्र मे आग की तरह फैल गयी। थाना जलालाबाद क्षेत्र मे हुई इस हत्याकांड से आमजनता मे रोश व्याप्त होने लगा। पुलिस अधीक्षक के.बी.सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा तत्काल अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस
अधीक्षक, ग्रामीण को घटना का खुलासा कर हत्यारोपियों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। गिरफ्तार अभियुक्त लालाराम ने बताया कि उसके तहेरे भाई/वादी नन्हे उपरोक्त द्वारा जिन लोगों को इस हत्याकांड मे मुल्जिम बनाया गया है उनके पिता कल्पराम की वर्श 2016 मे हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बंध में अभियोग 440/16 धारा 302 भादवि मे नन्हे तथा मैं व अन्य परिवारजन नामजद है। मैं तथा नन्हे अभी 02 माह पूर्व ही जेल से छूटकर आये है। मैने अपने साथी भारत के साथ मिलकर योजना बनायी कि यदि नन्हें की लड़की की हत्या कर दी जाये तो नन्हे कल्पराम के बच्चों को मुल्जिम बनायेगा और दर्ज मुकदमें में समझौता हो जाएगा। योजनानुसार 17 फरवरी को नन्हे की पुत्री को घर ले जाकर बन्द कर दिया और रात्रि मे गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसी रात्रि मे ही उसके शव को कपडे़ में लपेटकर गांव से करीब 01 कि.मी. दूर ले जाकर सरसों के खेत मे उसके शव को फेंक आया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक,व.उ.नि. वीरपाल सिंह,कां. सुमित कुमार मौजूद रहे।
0 Response to "ताऊ ही निकला भतीजी का हत्यारा"
एक टिप्पणी भेजें