
संदिग्ध अवस्था में एक युवती जली हुई पड़ी मिली
उन्नाव संवाददाता अविनाश कुमार
उन्नाव:बारा सगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सथनी बाला खेड़ा गांव में गलियारे पर संदिग्ध अवस्था में एक युवती जली हुई पड़ी मिली। स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार मोनी पुत्री स्वर्गीय संकठा प्रसाद लगभग 18 वर्ष अपनी मां गिल्ला देवी व भाई सूरज चाचा कमलकिशोर व चाची ममता के साथ गांव में रहती थी। गुरुवार को लगभग 4:00 बजे टेढ़ा बाजार गई थी, गांव से बाजार की ओर जाने वाले गलियारे पर शैल मिश्रा के खेत के पास संदिग्ध अवस्था में जली हुई पड़ी मिली। वही मां गिल्ला देवी चाचा कमल किशोर चाची ममता खेत में सरसों काटने गए थे। मृतका के भाई सूरज गांव में ही बन रहे अस्पताल में मजदूरी करने गया था ।घटनास्थल से निर्माणाधीन अस्पताल की दूरी लगभग 100 मीटर है। खेतों में काम कर रहे लोगों ने युवती को जलते हुए देखकर ग्रामीणों को सूचना दी मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने अपनी बहन की पहचान की ।
मृतका के भाई से किसी पर शंका होने पर बात पूछी गई तो उसने बताया मेरी गाँव में किसी से कोई अनबन नहीं है। वहीँ सवाल यह है कि जब किसी से कोई अनबन नहीं है,किसी प्रेम प्रसंग की भी चर्चा नहीं सामने आई है।तो ऐसे में युवती को किसने और क्यों मारा?अगर स्वतः आग लगाई होती तो घर में अकेले रह कर भी लगा सकती थी।
भले ही अभी तक कोई बात सामने न आई हो पर मामला संदिग्ध लग रहा है,ग्रामीण इस मामले को अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं।मौके पर एस पी पहुंच कर मामले की छानबीन में लगी रहीं।
0 Response to "संदिग्ध अवस्था में एक युवती जली हुई पड़ी मिली"
एक टिप्पणी भेजें