
"भईया सच बताना तू"
"भईया सच बताना तू"
रेणु नैन (कवियत्री)
एक बार अपनी बहन की आँखों में आंखें डाल तू।
वहाँ बेबसी के हजारों देखेगा सवाल तू।।
डरी सहमी सी आंखों को जरा तसल्ली दिलाना तू।
पूछेंगी वो आंखें तुमसे भईया सच बताना तू।।
घर से बाहर जा दुष्टता दिखाता तो नही?
किसी ओर की बहन को तू सताता तो नहीं?
तेरी भी एक बहन है बस इतना रखना ख्याल तू।
एक बार अपनी बहन की आँखों में आंखें डाल तू।
पूछेंगी वो आंखें तुमसे भईया सच बताना तू।।
लांघ मर्यादा बुरा व्यवहार तो नही किया?
किसी घर की इज्जत पर प्रहार तो नही किया?
अपनी राखी की लिहाज़ को रखना संभाल तू।
एक बार अपनी बहन की आँखों में आंखें डाल तू।
पूछेंगी वो आंखें तुमसे भईया सच बताना तू।।
बेशक कर नीचता अगर तुमसे भी सहन होती है,
पर याद रहे हर लड़की किसी की बहन होती है,
यही नीति बने रीति पेश कर ऐसी मिसाल तू।
एक बार अपनी बहन की आँखों में आंखें डाल तू।।
0 Response to ""भईया सच बताना तू""
एक टिप्पणी भेजें