
व्यापारियो तथा निवासियों के लिए मोबाइल शौचालय की सौगात
रविवार, 18 फ़रवरी 2018
Comment
व्यापारियो तथा निवासियों के लिए मोबाइल शौचालय की सौगात
ख़लीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा के पहल पर आज से बरदहिया बाजार के व्यापारियों एव स्थायी निवासियों की सुविधा के लिए मोबाइल शौचालय की व्यवस्था दी गई। शौचालय अस्थाई के रूप में जनता मार्ग रेलवे फाटक के निकट रहेगा।यह व्यवस्था के लिए प्रयत्नशील वार्ड सभासद विपिन जयसवाल का विशेष योगदान रहा। ई.ओ. श्रीमती बीना सिंह ने बताया कि उक्त सुविधा का बरदहिया बाजार में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा
0 Response to "व्यापारियो तथा निवासियों के लिए मोबाइल शौचालय की सौगात"
एक टिप्पणी भेजें