-->
शिखा मेमोरियल संगीत सेंवा संस्थान के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन

शिखा मेमोरियल संगीत सेंवा संस्थान के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन

शिखा मेमोरियल संगीत सेंवा संस्थान के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन

बस्ती प्रेस क्लब में संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा शिखा मेमोरियल संगीत सेंवा संस्थान के तत्वाधान में चल रही विवाह संस्कार लोकगीतों पर आधारित कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षिका रंजना अग्रहरि ने विवाह संस्कार के मुख्य गीत वर खोजाई पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि विवाह संस्कार विविध चरणों/रशमों में सम्पन्न होता हे और इन्ही चरणों के भावों पर ही लोकगीतों का निर्माण हुआ है। प्रशिक्षिका रंजना अग्रहरि ने कार्यशाला के दौरान विवाह संस्कार के प्रथम चरण की वर खोजाई पर पिता की चिन्ता और उस दौरान आ रही परेशानियों के भावों का जिक्र करते हुए दूसरे चरणो के साथ संस्कार के अन्तिम चरण का रोचक प्रस्तुतीकरण कर वर खोजाई के अंश का अभ्यास कराया।
  15 मार्च तक चलने वाली इस कार्यशाला में इससे पूर्व कार्यशाला के प्रथम दिन गणेश वंदना और देवी गीत पर प्रशिक्षिका रंजना के कुशल प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं ने अभ्यास किया।

0 Response to "शिखा मेमोरियल संगीत सेंवा संस्थान के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4