
तकनीकी सहयोग के लिए योगेश लिट्टीपाड़ा आमंत्रित
रविवार, 18 फ़रवरी 2018
Comment
तकनीकी सहयोग के लिए योगेश लिट्टीपाड़ा आमंत्रित
भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) पदमा , हजारीबाग केंद्र में 12 से 16 वर्ष तक के एथलेटिक्स,फुटबॉल,तीरंदाजी,हॉकी(बालक/बालिका) वॉलीबॉल (बालक) प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए 22.02.2018 को पाकुड़ (लिट्टीपाड़ा) में आयोजित ट्रायल के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय एथलेटिक्स केंद्र साहिबगंज के कोच योगेश प्रसाद यादव को तकनीकी सहयोग के लिए आमंत्रित किया गया है ।
0 Response to "तकनीकी सहयोग के लिए योगेश लिट्टीपाड़ा आमंत्रित"
एक टिप्पणी भेजें