-->
बाढ़ पीड़ितों के बीच एक सौ कम्बल का वितरण किया गया

बाढ़ पीड़ितों के बीच एक सौ कम्बल का वितरण किया गया

बाढ़ पीड़ितों के बीच एक सौ कम्बल का वितरण किया गया

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास कार्यालय के सामने बाढ़ पीड़ितों के बीच एक सौ कम्बल का वितरण किया गया ।इस मौके पर इण्डीयन रेडक्रॉस सोसायटी के संयोजक सुर्यकान्त मिस्र ने बताया कि विगत दो फरवरी को जिला प्रबंध समिति आपदा राहत समिति एवं एस बि आई लाइफ इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के स्थानीय शाखा के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई ।बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के विभिन्न बाढ़ पिड़ीत क्षेत्रों के गरीब असहायो में कम्बल का वितरण करना है ।लौरिया क्षेत्र के लिये एक सौ कम्बल वितरण करने का निर्धारण हुआ है ।इस कार्य में रेडक्रॉस सोसायटी सहयोगी है ।इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदीप कुमार क्षीतिज व्यास सहीत सत्यानन्द ठाकुर घनश्याम तिवारी राजेश शुक्ल राकेश राम संजय सिंह आदि द्वारा सहयोग किया गया ।जब कि लाभान्वितो में मुस्मात सुकेश्वरी शबनम खातुन कमलावती देवी चन्द्रकली देवी शोभा देवी धुपा देवी कुन्ती देवी अंगद ठाकुर गेना देवी ओमप्रकाश प्रसाद आदि मुख्य हैं

0 Response to "बाढ़ पीड़ितों के बीच एक सौ कम्बल का वितरण किया गया "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4