
लालमाटी: व्यवसायी के घर डकैती में प्रयुक्त बम का निर्माण घटना स्थल से महज 2 किमी० की दूरी पर
लालमाटी: व्यवसायी के घर डकैती में प्रयुक्त बम का निर्माण घटना स्थल से महज 2 किमी० की दूरी पर
संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज) :
राजमहल थाना क्षेत्र के लालमाटी स्थित कपड़ा के थोक विक्रेता प्रमोद चौधरी एवं सीमेंट व छड़ विक्रेता विनोद चौधरी के घर पर मंगलवार की देर रात हुई भीषण डकैती की घटना में जिस बम का इस्तेमाल किया गया था इसका निर्माण घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर पश्चिम दिशा की ओर तालझारी रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप टिकरी पहाड़ में किया गया था। इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि घटना के दूसरे ही दिन गुरुवार की दोपहर यहां से 10 छोटे-बड़े जिंदा बम बरामद किये गये है। तालझारी थाना प्रभारी रामहरिश निराला ने बताया कि खैरबन्नी गांव के कुछ मवेशी चरवाहों ने खेत में बम होने की सूचना ग्राम प्रधान को दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी तालझारी पुलिस को दी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां खेत में पड़े 8 छोटा व 2 बड़ा बम के साथ बम बनाने की कुछ सामग्री भी बरामद किया गया है। बताया गया कि डकैती कांड को अंजाम देने के बाद अपराधी इसी ओर भागे थे। इससे स्पष्ट होता है कि सुनियोजित तरीके से एक दिन पूर्व या घटना के दिन ही अपराधी ने यहां बम बनाया है और इसका इस्तेमाल डकैती कांड में की गई है।
0 Response to "लालमाटी: व्यवसायी के घर डकैती में प्रयुक्त बम का निर्माण घटना स्थल से महज 2 किमी० की दूरी पर "
एक टिप्पणी भेजें