
पीडित छात्रा ने एस एसपी से लगायी गुहार एस आई वृजेश कुमार ने रिश्वत की रकम लेकर किया अन्याय
पीडित छात्रा ने एस एसपी से गुहार गुहार एस आई वृजेश कुमार ने रिश्वत की रकम लेकर किया अन्याय
रिपोर्ट ः राकेश.द्विवेदी
इटावा. मनचलों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इटावा में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जहां दबंगों ने पूरे परिवार पर कहर ढा दिया। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार की महिलाओं को साथ बदसलूकी भी की। जब उनके परिजनों ने इसका विरोध किया, तो उनके हाथ-पैर तोड़ दिए गए।
इतनी बड़ी घटना होने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस कंप्लेन की लेकिन पुलिस ने इस गंभीर मामले में पीड़ित परिवार वालों को न्याय दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनका कहना है कि आरोपी को एसआई बृजेश कुमार लेन-देन करके बचा लिया गया है। पीड़ित परिवार को जब न्याय नहीं मिला, तो वह इटावा के नवान्गुतक एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी से मिले और आप बीती सुनाने लगे।
क्या है मामला
इटावा जिला के थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम नगला भगे में नीतू अपने खेत बरसीम लेने के लिए गई थी। पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने छात्रा की गलत नियत से हाथ पकड़ छेड़छाड़ करने लगे, तो छात्रा ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया।इधर छात्रा ने विरोध किया, तो उधर दबंगों के और साथी आ गए। दबंगों के एक साथी ने छात्रा के सिर पर हसिया से वार किया जिससे कि छात्रा बेहोश हो गयी। जब छात्रा के परिजनों को मालूम हुआ, तो वह आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच गए। लेकिन दबंगों ने छात्रा के चाचा पर भी जानलेवा हमला बोल दिया, जिससे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सरसई नावर भेजा गया। हालत गम्भीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में रिफर कर दिया गया है।
विवेचना अधिकारी पर लगाए गम्भीर आरोप
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना कि विवेचना अधिकारी बृजेश कुमार ने दबंगों से छाठ-गांठ कर रखी है। इस वजह से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें सजा नहीं दी गयी है।
विवेचना ली गयी वापस
थाना पुलिस से पीड़ित महिलाओं और पुरुषों ने आज इटावा एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी से न्याय की गुहार लगाई।
0 Response to "पीडित छात्रा ने एस एसपी से लगायी गुहार एस आई वृजेश कुमार ने रिश्वत की रकम लेकर किया अन्याय"
एक टिप्पणी भेजें