-->
सरकार एवं बोर्ड के उदासीन, तानाशाही व मनमानी रवैये के विरुद्ध प्रशिक्षु शिक्षक 8 मार्च को BSEB गेट पर 'मुंडन' के साथ करेंगे 'हल्ला बोल' प्रदर्शन कार्यक्रम

सरकार एवं बोर्ड के उदासीन, तानाशाही व मनमानी रवैये के विरुद्ध प्रशिक्षु शिक्षक 8 मार्च को BSEB गेट पर 'मुंडन' के साथ करेंगे 'हल्ला बोल' प्रदर्शन कार्यक्रम

सरकार एवं बोर्ड के उदासीन, तानाशाही व मनमानी रवैये के विरुद्ध प्रशिक्षु शिक्षक 8 मार्च को BSEB गेट पर 'मुंडन' के साथ करेंगे 'हल्ला बोल' प्रदर्शन कार्यक्रम

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

प्रशिक्षु शिक्षक नेताओं ने किया सभी से पहुंचने की अपील

D.EL.ED सत्र 2014-16 एवं 2015-17 का सत्र समाप्ति होने के बावजूद भी सरकार, शिक्षा विभाग व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना के मनमानी व तानाशाही रवैये के कारण अब तक डी.एल.एड की अंतिम परीक्षा नहीं होने से राज्य के शिक्षकों में सरकार, शिक्षा विभाग व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना के प्रति क्षोभ व रोष व्याप्त है।

प्रशिक्षु शिक्षक सुनिल कुमार 'राउत' ने कहा कि राज्य के अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बावजूद भी सरकार, विभाग व बिहार बोर्ड के उदासीनता के कारण अप्रशिक्षित होने का दंश झेल रहें हैं जिससे उन्हें प्रतिमाह ₹ 8-10 के नुकसान के साथ उनकी वरीयता, ग्रेड पे, प्रशिक्षण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रभावित हो रही है।

शिक्षकों का हुंकार है। सरकार पर धिक्कार है।।

प्रशिक्षु शिक्षक विद्यानंद झा, संजय कुमार, अजीत कुमार, कुंदन कुमार, विनोद कुमार, शक्ति प्रकाश, विक्रांत कुमार सहित सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षकों ने ऑनलाइन मीटिंग में सहमति जताते हुए कहा - एक तरफ तो सरकार सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती हैं लेकिन दूसरी तरफ उसी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बावजूद भी परीक्षा नहीं ले रही है। परीक्षा नहीं होने से इन प्रतिभाशाली प्रशिक्षुओं का न सिर्फ वरीयता प्रभावित हो रहा है बल्कि 8-10 हजार मासिक आथिर्क नुकसान भी उठाना पड़ रहा है एवं साथ ही साथ प्रशिक्षण का नुकसान भी हो रहा जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।
बकौल शिक्षक, सनद हो कि उक्त D.EL.ED परीक्षा कराने हेतू शिक्षक संघ व प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल कई एक बार विभाग व बोर्ड से मिला किन्तु BSEB व विभागीय पदाधिकारी द्वारा अभी तक केवल आश्वासन का झुनझुना ही मिलता आया है जो हास्यप्रद, खेदजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है।

सरकार, बोर्ड व विभाग के मनमाने रवैये से क्षुब्ध होकर 08 मार्च 'अंतराष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर महिला प्रशिक्षु शिक्षिका भी आंदोलन में हिस्सा लेंगी एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के समक्ष राज्य के प्रशिक्षु शिक्षक/ शिक्षिकाएं मुंडन करा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

0 Response to "सरकार एवं बोर्ड के उदासीन, तानाशाही व मनमानी रवैये के विरुद्ध प्रशिक्षु शिक्षक 8 मार्च को BSEB गेट पर 'मुंडन' के साथ करेंगे 'हल्ला बोल' प्रदर्शन कार्यक्रम"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4