-->
शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद भगत सिंह

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद भगत सिंह

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद भगत सिंह

गढ़वा संवाददाता-विवेक चौबे,

कांडी-प्रखंड के ग्राम-घटहुआँ कला में विवेक विद्या कोचिंग सेंटर में दिनांक- 23 मार्च 2018 को शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर कोचिंग के प्रबक़न्धक- शिव कुमार चौबे(बब्लू) ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित  किया। वही उन्होंने भगत सिंह के व्यक्तित्व एवं कर्तव्यों को याद कराते हुए कहा की वे साधारण शहीद जवान नहीं बल्कि शहीदे आजम थे।  जिन्होंने देश की आजादी के लिए हँसते - हँसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। इस अवसर पर कोचिंग के डायरेक्टर -विवेक चौबे के साथ साथ सुजीत कुमार,नेहा कुमारी,ज्योति कुमारी,स्नेहा कुमारी,खुर्शीद अंसारी,गोलू कुमार,माधुरी कुमारी,धर्मलता कुमारी सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

0 Response to "शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद भगत सिंह"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4