
सीएम योगी की शव यात्रा निकाल वित्त विहीन शिक्षको ने जताया आक्रोश
सीएम योगी की शव यात्रा निकाल वित्त विहीन शिक्षको ने जताया आक्रोश
रिपोर्टर राकेश द्विवेदी संतकबीर नगर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज 7 वें दिन भी मूल्यांकन वहिष्कार किया गया। आन्दोलन के क्रम में वित्त विहीन शिक्षकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा तथा वित्तविहीन व्यवस्था के लिए इण्टरमीडिएट एजुकेशनल एक्ट 1921 की धारा 7 क (क) को एक ही ताबूत में अर्थी निकाल कर शव यात्रा के स्वरूप में प्रदेश की अन्धी, बहरी एवं गंूगी सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने संकल्प लिया कि हमारा मूल्याकंन वहिष्कार तब तक जारी रहेगा, जब तक उत्तर प्रदेश की निष्ठुर सरकार हमारी मांगो के बारे में सकारात्मक फैसला नही करती है। संघ के जिलाध्यक्ष समय देव पाण्डेय ने कहा कि मूल्याकन वहिष्कार शत प्रतिशत सफल है, परन्तु मूल्यांकन केन्द्रो पर अनर्ह, अयोग्य तथा विद्यालयो में न पढाने वाले लोगो की भी नियुक्तियां परीक्षक के रूप में कर के वित्तविहीन शिक्षको के आन्दोलन को कमजोर करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। जिसकी औपचारिक सूचना उच्चाधिकारियो को दे दी गयी है। श्री पाण्उेय ने जिलाधिकारी एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल तथा जिला विद्यालय निरीक्षक से ऐसे अनर्ह लोगो के प्रमाण पत्रों की भौतिक सत्यापन करके दोषियों के प्रति आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमारा आन्दोलन एक बहुत बड़े समुदाय केहित में किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम अवश्य आयेगा शिक्षक नेता रामानन्द गौड़, अनिल सिंह, शैलेन्द्र कुमार, ब्रहमदेव सिंह आदि लोगो ने आन्दोलन को और तेज करने का आहवान किया है। इस अवसर पर अनिरूद्व पाठक, श्याम लाल, धर्मेन्द्र यादव, अनिल कुमार आदि लोग रहे ।
0 Response to "सीएम योगी की शव यात्रा निकाल वित्त विहीन शिक्षको ने जताया आक्रोश"
एक टिप्पणी भेजें