-->
बृद्धा पेंसन का किया गया वितरण

बृद्धा पेंसन का किया गया वितरण

बृद्धा पेंसन का किया गया वितरण

विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार

प्रखंड बगहा एक के लगुनहा चौतरवा पंचायत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन योजनाओं के तहत 80 लाभुकों के बीच तीन लाख छब्बीस हजार रुपये तक का बितरण किया जा चुका है इस दौरान शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने बताया की क्षेत्र से आये हुए असहाय लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में किसी तरह की परेशानी नही हो इसका ख्याल रखते हुए राशि की बितरण की गई उन्होंने लाभुको से अपील किया की किसी दलाल के चक्कर मे पड़ने की जरूरत नही है शाखा से सम्बंधित कार्यों के लिए सीधा बैंक में सम्पर्क कर समस्या का समाधान करे । राशि मिलने से लाभुकों में खुशी देखी गयी इस अवसर पर कैशियर चेत कुमार दफादार गगनदेव राव समेत बैंक के अन्य कर्मी व लाभुक मौजूद रहे ।

0 Response to "बृद्धा पेंसन का किया गया वितरण "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4