
विवाहिता की हत्या कर लाश को गायब करने के मामले में एक गिरफ्तार
विवाहिता की हत्या कर लाश को गायब करने के मामले में एक गिरफ्तार
विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार
फोटो :-नामजद गिरफ्तार अभियुक्त
मानपुर थाना क्षेत्र के जिंगना गांव में एक विवाहिता की हत्या कर उसका लाश छुपा देने के मामले में हुई प्राथमिकी का एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि गणेश चौधरी का पुत्र संतोष चौधरी को उसके घर जिंगना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है| बताते चलें कि सहोदरा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी अवधेश चौधरी ने अपने पुत्री की शादी जिंगना निवासी ध्रुप चौधरी का पुत्र दीनदयाल से की थी| दहेज मे बाइक नहीं मिलने के कारण ससुराल वालों ने अपनी बहू की हत्या विगत 5 मार्च को कर लाश को छुपा दी थी| जिसको लेकर मानपुर थाना में पति,सास , ससुर सहित दस पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी| साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है| जल्दी ही सभी अभियुक्त सलाखों के पीछे होंगे|
0 Response to "विवाहिता की हत्या कर लाश को गायब करने के मामले में एक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें