
अग्नि पीडितो से मिले विधायक, राहत का दिया आश्वासन
सिसई अग्नि पीडितो से मिले विधायक, राहत का दिया आश्वासन
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
नरकटियागंज स्थानीय प्रखण्ड के सिसई गांव में 22 मार्च 18 को लगी अचानक आग से लगभग 10 घर जल कर राख हो गए. इसकी खबर पाकर अग्नि पीड़ितो से मिलने 24 मार्च 2018 को नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा सिसई घटना स्थल पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया. उसके बाद पीड़ित परिवारों के साथ मिले और अपनी सहानुभूति जताया तथा हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. विधायक ने पीड़ितों को आशवासन दिया है कि वह जल्द से जल्द सरकार द्वारा नियमानुसार मुआवजा दिलवाने की कोशिश करेगें. उसके बाद वे जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण से सिसई गांवमें लगे आग के बारे में बताया और पीड़ितों का आवेदन जिला पदाधिकारी को देकर उन्होंने जिला पदाधिकारी से जल्द ही पीड़ितों की क्षतिपूर्ति देने को कहा. विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि और उनके अन्य सहयोगी इस दौरान साथ रहे.
0 Response to "अग्नि पीडितो से मिले विधायक, राहत का दिया आश्वासन"
एक टिप्पणी भेजें