-->
कार के टक्कर से पूरी तरह घायल हुए अज्ञात बृद्ध एक घंटा तड़पता रहा

कार के टक्कर से पूरी तरह घायल हुए अज्ञात बृद्ध एक घंटा तड़पता रहा

तुरकौलिया चौक पर कार के टक्कर से पूरी तरह घायल हुए अज्ञात बृद्ध एक घंटा तड़पता रहा ,

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

पर उसे पूछने वाला कोई नही था, अचानक नवयुवक सेना के बेतिया जिला अध्यक्ष धनंजय गुप्ता उस रास्ते से गुजरने के क्रम में देखा,
तो तुरंत उन्होंने हम सभी सदस्यों को बुलाया, जिसके बाद उसे तत्काल मोतिहारी सदर अस्पताल लाये और उसका इलाज करा रहे है,  स्थिति अभी बहुत नाजुक है,

अगर आप इन्हें पहचानते हो तो जल्द इनके घर वालो खबर करे या  सदर अस्पताल मोतिहारी पहुचे।

0 Response to "कार के टक्कर से पूरी तरह घायल हुए अज्ञात बृद्ध एक घंटा तड़पता रहा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4