-->
प्रेम प्रसंग के कारण पोखर में डुबोकर युवक की हत्या-- पति पत्नी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के कारण पोखर में डुबोकर युवक की हत्या-- पति पत्नी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के कारण पोखर में डुबोकर युवक की हत्या-- पति पत्नी गिरफ्तार

विजय कुमार शर्मा पश्चिमी चंपारण बिहार

शिवहर--- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एक हत्या के मामले में मात्र 12 घंटे में गुत्थी सुलझा ली है ।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के पूरनहिया निवासी राजू कुमार उर्फ राजीव कुमार राम पिता सतनारायण राम को शनिवार को देर रात पुरनहिया प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित पोखर के पास डंडे से मारकर पोखर में डुबोकर हत्या कर दी गई थी ।

इस मामले को त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक पद्धति एवं पारंपरिक अनुसंधान से जांच करते हुए साहिल महतो पिता शिवजी महतो तथा उसकी पत्नी कोमल कुमारी के द्वारा उक्त घटना का अंजाम दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि यह मामला पूर्णता प्रेम प्रसंग का था वर्ग 9 क्लास में पुरनहिया हाई स्कूल में शिवजी महतो की पुत्री पढ़ती थी जहां मृतक राजू कुमार उर्फ राजीव कुमार राम के द्वारा प्रेम प्रसंग का मामला था।

प्रेम  के खिलाफ लड़की के भाई साहिल महतो एवं भाभी कोमल कुमारी जो दोनों तकरीबन 20 22 वर्ष के उम्र का है दोनों नवदंपति भी है उन्होंने एक प्लान के तहत ननद को बोलकर एवं भाभी की मिलीभगत से रात को 10:30 बजे ब्लॉक के पीछे बुलाया जहां एक साजिश के तहत लड़की के भाई एवं भाभी ने मोबाइल छीन कर डंडे से पीट-पीटकर पानी में डुबोकर हत्या कर दी।

इस बाबत गिरफ्तार साहिल महतो एवं उनकी पत्नी कोमल कुमारी के चचेरा भाई कंचन कुमार को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है

जबकि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्पष्ट किया है कि दोषी लोगों को  गिरफ्तार किया जाएगा एवं निर्दोष लोगों को आंच नहीं आने दी जाएगी दोनों गिरफ्तार दंपति को जेल भेज दिया गया है

इस कार्य का उद्भभेदन करने में मात्र 12 घंटे लगे इस बाबत एसडीपीओ प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर शिवहर सुदामा राय पुरनहिया थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी एवं कई पुलिस पदाधिकारी को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा

0 Response to "प्रेम प्रसंग के कारण पोखर में डुबोकर युवक की हत्या-- पति पत्नी गिरफ्तार "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4