
शराब के लिए पिता से मांगे रुपए, नहीं दिए तो खुरपी से काटा गला
सोमवार, 23 अप्रैल 2018
जिले में कलयुगी बेटे ने रविवार तड़के अपने पिता के गले पर धारदार खुरपी से वार-दर-वार करके मौत के घाट उतार दिया। घरवालों के अनुसार, नशेड़ी बेटे ने शराब को रुपये न देने की वजह से बुजुर्ग पिता की हत्या की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
वारदात कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज गांव की है। गांव निवासी सिरदार पुत्र हिमांचल 85 वर्ष रविवार सुबह घर के आगे झोपड़ीनुमा कमरे में चारपाई पर सो रहे थे। तभी उनका सबसे छोटा बेटा हरिशंकर आया और शराब के लिए रुपये मांगते हुए पिता को जगाने लगा। पिता ने नशे में बड़बड़ाते बेटे को डांट दिया। कई बार रुपये मांगने की कोशिश नाकाम होता देख नशेड़ी बेटा आक्रोशित हो उठा और घर में जाकर धारदार खुरपी उठा लाया।
जिसके बाद कलयुगी बेटे ने पिता के चेहरे से लेकर गले तक खुरपी से ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला और फरार हो गया। भगते हुए गांव वालों ने उसके हाथों को खून से सना देखा, तो अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए उसके घर पहुंच गए। जहां चारपाई पर बुजुर्ग पिता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी कमल किशोरी परिजनों ने मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
वारदात कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज गांव की है। गांव निवासी सिरदार पुत्र हिमांचल 85 वर्ष रविवार सुबह घर के आगे झोपड़ीनुमा कमरे में चारपाई पर सो रहे थे। तभी उनका सबसे छोटा बेटा हरिशंकर आया और शराब के लिए रुपये मांगते हुए पिता को जगाने लगा। पिता ने नशे में बड़बड़ाते बेटे को डांट दिया। कई बार रुपये मांगने की कोशिश नाकाम होता देख नशेड़ी बेटा आक्रोशित हो उठा और घर में जाकर धारदार खुरपी उठा लाया।
जिसके बाद कलयुगी बेटे ने पिता के चेहरे से लेकर गले तक खुरपी से ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला और फरार हो गया। भगते हुए गांव वालों ने उसके हाथों को खून से सना देखा, तो अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए उसके घर पहुंच गए। जहां चारपाई पर बुजुर्ग पिता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी कमल किशोरी परिजनों ने मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।