-->
भूख से बिलखती बुजुर्ग को सिपाही ने खिलाया खाना

भूख से बिलखती बुजुर्ग को सिपाही ने खिलाया खाना

घर में चोर की सूचना पर पहुंची थी पुलिस एक कमरे में मिली वृद्धा सिपाही ने मानसिक मंदित महिला के परिवार को तलाशासड़क पर गिरा पर्स सिपाहियों ने लौटायामोहनलालगंज। हिन्दुस्तान संवादमानसिक मंदित वृद्धा परिवर से बिछड़ गई। खाने की तलाश में वह एक घर में जा पहुंची। पर, अन्जान महिला को देख परिवार वालों ने उसे चोर समझ कर पुलिस को खबर दे दी। कुछ ही देर में मोहनलालगंज कोतवाली से सिपाही भूपेश मौके पर पहुंच गया। वृद्धा की हालत देख सिपाही उसे साथ लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां वृद्धा को खाना खिलाया गया। साथ ही उसके परिवार को खबर दी गई। मंगलवार देर रात मोहनलालगंज कस्बे के एक मकान में चोर घुसने की खबर पुलिस को मिली। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने सिपाही भूपेश को पड़ताल के लिए भेजा। वहीं, सिपाही बताए गए मकान में पहुंचा तो चोर की जगह एक वृद्धा नजर आई। पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान गोसाईंगंज निवासी रामरती के रूप में दी। इस पर सिपाही वृद्धा को साथ लेकर मोहनलालगंज कोतवाली आ गया। जहां उसे खाना दिया गया। साथ ही गोसाईंगंज पुलिस से सम्पर्क कर रामरती के बेटे आशाराम के बारे में जानकारी जुटाई गई। आशाराम ने बताया कि उसकी मां काफी दिनों से मानसिक बीमारी से परेशान हैं। सिपाहियों ने लौटाया पर्सअतरौली निवासी प्रमोद कुमार का पर्स मौरांवा मोड के पास गिर गया था। ड्यूटी कर रहे सिपाही अजय शुक्ल व सभाजीत यादव की नजर सड़क पर गिरे पर्स पर गई। उन्होंने पर्स खोल कर देखा तो उसने आईडी कार्ड व रुपए मिले। सिपाहियों ने प्रमोद कुमार के पते पर पहुंच उन्हें पर्स लौटाया।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4