
महिला ने फांसी लगाई,मौत
गुरुवार, 10 मई 2018
- बीकेटी में पति की मौत से अवसाद में रह रही महिला ने दी जान - ठाकुरगंज में बैग सिलाई का काम करने वाले ने फांसी लगाईलखनऊ। निज संवाददाताबीकेटी के कोटवा गांव में एक महिला ने घर में धोती से सीढ़ियों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। ठाकुरगंज में स्कूल बैग सिलने का काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को दोनों ही मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। कोटवा गांव निवासी स्वर्गीय मनोहर की पत्नी मनोरमा देवी (40) ने बुधवार सुबह घर में धोती को सीढ़ी में बांधकर फांसी लगा ली। ग्रामीणों का कहना है पति की मौत के बाद से मनोरमा काफी अवसाद में रहती थी।
परिवार में बेटा चमन और एक बेटी है। जोकि दादी दादा के साथ रहते है। उधर, ठाकुरगंज के रिफा कालोनी गली नम्बर आठ निवासी लालचंद के बेटे धर्मेन्द्र (25) ने बुधवार तड़के बैग की चेन से छत के कुंडे में फांसी लगा ली। लालचंद का कहना है धर्मेन्द्र शराब पीता था। रात में लाइट न आने के कारण उसकी पत्नी मीरा देवी और अन्य सदस्य छत पर सो रहे थे। इसी बीच वह नीचे आया और उसने खुदकुशी कर ली। जहर खाकर दी जान मोहनलालगंज के अतरौली निवासी विनोद कुमार (29) ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी हालत बिगड़ती देखकर परिवारीजनों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी सीमा है। बताया जा रहा है पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद विनोद ने जहर खा लिया।
