-->
पन्द्रह हजार रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

पन्द्रह हजार रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

एंटी करप्शन की टीम ने पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुंडाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रविवार को उसे स्पेशल अदालत में पेश किया जाएगा।
एंटी करप्शन अधिकारियों ने बताया कि मुंडाली निवासी किसान अफजाल पुत्र अली हसन ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। अफजाल का कहना था कि उसे अपनी जमीन की दाखिल-खारिज करानी है। इसके नाम पर मुंडाली का लेखपाल हरवीर सिंह पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। करीब पन्द्रह दिन तक एंटी करप्शन ने इस शिकायत पर जांच की और पुख्ता होने के बाद प्लानिंग बनाई। शनिवार शाम को लेखपाल हरवीर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत मुंडाली में अफजाल से ले रहा था। एंटी करप्शन ने लेखपाल के हाथ धुलवाए तो वह रंगीन हो गए। इसके बाद उसे मुंडाली थाने पर ले जाया गया। एंटी करप्शन इंस्पेक्टर की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लेखपाल को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4