-->
नलकूप पर नहाने को लेकर बपारसी में संघर्ष, तनाव

नलकूप पर नहाने को लेकर बपारसी में संघर्ष, तनाव

बपारसी गांव में शनिवार दोपहर मामूली बात पर संघर्ष के बाद तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही सीओ-एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा कई थाना का फोर्स भी गांव में बुला लिया गया। सीओ व एसओ ने मामले को बिगड़ने से बचाया और मौके से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर मुल्हेड़ा चौकी भेज दिया। नलकूप पर नहाने को लेकर यह मामला गर्माया था। किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई थी।
शनिवार को आसमोहम्मद के पुत्र शाहरुख और फारूख गांव के खेत में गेहूं की कटाई चल रही है। गांव के ही अंकुश और प्रमोद भी खेतों में गेहूं की फसल काट रहे थे, जिस खेत में वह कटाई कर रहे थे, उसके पास ही एक नलकूप लगा हुआ है। दोपहर में शाहरुक व फारूख नलकूप पर पानी पीने के लिए आए थे और पानी पीने के बाद नहाने लगे। अंकुश व प्रमोद ने उन्हें नहाने के लिए मना किया और कहा कि बिजली जाने के बाद वह नलकूप के पानी को पीने के इस्तेमाल में लेंगे। उनके मना करने के बाद भी दोनों भाइ नहाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बीच-बचाव में आई शाहरुक की मां फुलमिजरा भी घायल हो गई। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े, जिससे मौके पर तनावपूर्ण हालात उत्पन्न हो गए। सूचना मिलते ही सीओ संतोष कुमार, एसओ धर्मेंद्र सिंह राठौड़ व मुल्हेड़ा चौकी प्रभारी राजकुमार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़कर स्थिति को काबू में किया। तनाव के चलते कई थानों की फोर्स को भी गांव में बुला लिया गया। बाद में पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें मुल्हेड़ा चौकी भेज दिया।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4