
खुले आम योगी सरकार के मनसूबो को नाकाम कर रहे है अधिकारी
खुले आम योगी सरकार के मनसूबो को नाकाम कर रहे है अधिकारी ...
उत्तर प्रदेश संत कबीर नगर
नहीं हुई खुली बैठक, ग्राम पंचायतों में मनमानी तौर पर तैयार हो रहा है विकास कार्यो का खाका।
शासन द्वारा 20 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच विकास योजनाओं पर ग्रामीणों की मुहर लगाने के लिए ग्राम पंचायतों की खुली बैठक कराने का जारी किया था फरमान माननीय मुख्यमंत्री योगी के द्वारा चलाए जा रहे यह योजनाओं को विफल करने में यूपी के जिला संत कबीर जिला संत कबीर नगर के पूर्ण रुप से संह भागी दार है आखिर कब तक माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंसूबों पर पानी भरते रहेंगे यह अधिकारी इन पर क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई खुफिया सूत्रों से बात करने पर पता चला कि ग्राम प्रधान और सचिव स्वयं बैठ कर के ग्राम सभा के लोगों का नाम लिखकर के कागजी कार्रवाई करके शासन के पास भेज दे रहे हैं
संतकबीरनगर:-खुली बैठक कराकर गांव में कराए जाने वाले विकास कार्यो पर ग्रामीणों की सहमति प्राप्त करने को लेकर शासन द्वारा जारी किया गया आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। शासन की तरफ से सभी ग्राम पंचायतों में 20 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के बीच खुली बैठक का आयोजन कर नए वित्तीय वर्ष में गांव में कराए जाने वाले विकास कार्यो की कार्ययोजना तैयार करने का फरमान जारी हुआ था। शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश में ग्रामीणों की सहमति से गांव में जरूरत के अनुसार विकास कार्य कराए जाने के साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का चयन भी ग्रामीणों की खुली बैठक में पात्रता तय कर करने की बात कहीं गई थी। हालत यह है कि तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लाकां नाथनगर, हैंसर व पौली किसी ग्राम पंचायत में शासन द्वारा निर्धारित समयावधि के बीच खुली बैठक का आयोजन किए जाने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। ऐसा भी नहीं है कि अगर खुली बैठक का आयोजन ग्राम पंचायतों में नहीं हुआ तो ग्राम पंचायतों द्वारा विकास योजनाओं का खाका तैयार नहीं किया गया। हालत यह है कि कागजों में खुली बैठक का एजेण्डा तैयार कर ग्रामीणों का फर्जी हस्ताक्षर करा लिया गया और ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी मिलकर गांव में मनमानी तौर पर नए वित्तीय वर्ष में कराए जाने वाले विकास योजनाओं का मनमानी तौर पर पूरा खाका तैयार कर लिए और ग्रामीणों का फर्जी हस्ताक्षर करते हुए कार्ययोजनाओं पर फर्जी तौर पर ग्रामीणों की मुहर भी लग गई। इतना सब कुछ हो गया और गांव के विकास का पूरा खाका तैयार हो गया लेकिन ग्रामीणों को इस बारे के बारे मे भनक न लगी
0 Response to "खुले आम योगी सरकार के मनसूबो को नाकाम कर रहे है अधिकारी"
एक टिप्पणी भेजें