
योगी सरकार में गरीबों के रास्तो पर कब्जा -ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन..
संतकबीर नगर ।
.
राकेश द्विवेदी संतकबीर नगर संवाददाता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार के होते हुए भी गरीबों को बेघर होने पर किए जा रहे मजबूर..
मेंहदावल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सुहरहवां में मंदिर प्रशासन द्वारा ढाई दशक पुराने खड़ंजे को कब्जे को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया।केंद्र की भा ज पा सरकार द्वारा एक तरफ जहाँ गरीबो को आवास,रास्ता आदि सुविधाओं के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं, वही पर प्रदेश के योगी सरकार द्वारा गोरखनाथ मंदिर के आधिपत्य में शामिल मेंहदावल नगर से सटे ग्राम सुहरहवां के पक्के पोखरे मंदिर के बाउंड्री वाल के निर्माण हेतु ढाई दशक पुराने खड़ंजे को उजाड़ा जा रहा है।इसी खड़ंजे के रास्ते सैकड़ो गरीब पिछड़ी आबादी की आवागमन होती रहती है।जिसे वर्तमान मंदिर व्यवस्थापक साहिब सिंह द्वारा खड़ंजे को उजाड़कर बाउंड्रीवाल हेतु लिया जा रहा है।आज के शासन में जहाँ गरीबो के लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।वही कुछ महीनों पूर्व इसी मंदिर के पास दशकों से बसे गरीब को बेघर कर दिया गया था।आज तक गरीब परिवार को एक अदद छत भी योगी सरकार ने नही दिलवाया है।जबकि विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा आवास दिलाने हेतु कहा भी गया था।जबकि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के मदद करने हेतु दावे किये जा रहे है।जबकि जहाँ मंदिर के आधिपत्य वाली जमीन की बात होती है तो वहाँ सारे नियम कायदे को ताख पर रख दिया जाता है।वही इस बाबत ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में सबकुछ मंदिर व्यवस्थापक साहिब सिंह करवा रहे है जिससे प्रदेश की योगी सरकार की छवि को धक्का लग रहा है।इस बाबत ग्राम प्रधान रामअवध निषाद का कहना है कि इस पच्चीस साल पुराने खड़ंजे से सैकड़ो की आबादी रोजाना आवागमन करती है।जिसे मंदिर व्यवस्थापक साहिब सिंह द्वारा जबरदस्ती खड़ंजे को उजाड़कर गरीब लोगों के आवागमन को अवरुद्ध करना चाहते है।इस प्रदर्शन में ज्ञानमती रेशमा कलावती जगमति सुशीला देवी बिंदु आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 Response to "योगी सरकार में गरीबों के रास्तो पर कब्जा -ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन.."
एक टिप्पणी भेजें