
मेहरमा के ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत
अमृत मिश्रा की रिपोर्ट
मेहरमा के ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत
गोड्डा : मेहरमा प्रखंड के देहाती क्षेत्र में इस समय पानी की घोर किल्लत देखी जा रही है। कसबा
पंचायत कसबा गाँव के यादव टोला और मंडल टोला ज्यादा प्रभावित है। यहां की आबादी लगभग पाँच सौ है। लेकिन केवल एक चापकल हैं। उसमें भी चापाकल खराब ही हैं।
ग्रामीण राजकुमार यादव कुदन यादव चंद्रशेखर यादव भवेश यादव बासुकीयादव कामेश्वर यादव मनोज यादव सुनील यादव रामचरण यादव डबला मंडल श्यामसुन्दर मिश्रा मांगन साह जमुना साह मुकेश साह आदि ने बताया कि चापाकल से पानी लेने के लिए आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता है चापाकल छ:महिना से खराब है । कई लोगों को पोखर से पानी लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या देखने वाला कोई नहीं है। कोई भी जनप्रतिनिधि या सरकारी पदाधिकारी उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं करते हैं।
लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहा इतना अबादी पर मात्र एक चापाकल वह भी खराब चापाकल
यह चापाकल तीस साल पुराना है
इस टोला मे लगभग सभी लोग गरीबी रेखा से नीचे है
0 Response to "मेहरमा के ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत"
एक टिप्पणी भेजें