-->
कार पर भारत सरकार का स्टीकर लगाकर कर रहा था शराब की तस्करी

कार पर भारत सरकार का स्टीकर लगाकर कर रहा था शराब की तस्करी

कार पर भारत सरकार का स्टीकर लगाकर अवैध शराब तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली और मेरठ में सप्लाई करता था। आरोपी की पहचान मेरठ के हापुड़-चुंगी स्थित पटिल्यापुर निवासी 28 वर्षीय सलीम के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से केवल हरियाणा बिक्री की 55 पेटी शराब और 10 पेटी बीयर बरामद की है। जांच के दौरान पता चला कि कार में विशेष तरह की जगह बनाकर अवैध शराब छिपाकर रखा जाता था। पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वेलकम थाना पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब लेकर एक कार वेलकम इलाके से गुजरने वाली है। 
पुलिस ने केशव चौक फ्लाईओवर के पास सफेद रंग की कार को रोका। कार पर सामने और पीछे भारत सरकार का स्टीकर लगा था। कार की तलाशी लेने पर उससे अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज किया है। 

पहले ऑटो चलता था

गिरफ्तार आरोपी कुछ समय पूर्व तक मेरठ में ऑटो चलाता था। इसी साल जनवरी में वह दिल्ली आया था। यहां आकर उसने विजय विहार इलाके में जूस की दुकान खोली। उसकी मुलाकात शराब तस्कर हसन से हुई। उसके कहने पर वह हरियाणा से शराब तस्करी कर दिल्ली और मेरठ ले जाने लगा। हसन ने ही उसे भारत सरकार का स्टीकर लगी कार उपलब्ध कराई थी। इसका मकसद यह था कि स्टीकर वाली कार को कोई रोकेगा नहीं।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4