-->
ग्राम विकास समिति का गठन शिक्षा स्तर पर नहीं करने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्राम विकास समिति का गठन शिक्षा स्तर पर नहीं करने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्राम विकास समिति का गठन शिक्षा स्तर पर नहीं करने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

संवाददाता-विवेक चौबे की रिपोर्ट

कांडी-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-पतहरिया में ग्राम विकास समिति का गठन को लेकर एक सभा आयोजित की गई।इस सभा की अध्यक्षता-बीडीसी-प्रमोद राम ने की।

इस सभा में ग्राम विकास समिति का गठन कर अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव करना था।पंचायत सेवक-चंद्रदेव तिवारी,स्वयं सेवक-सुषमा कुमारी,मणिकांत दुबे,उमाशंकर राम के तत्वधान में चुनाव कार्य हो रहा था।अध्यक्ष पद के लिए संगीता कुमारी(एम.ए),दुर्गावती देवी(आइ.ए)कमला देवी का नाम शामिल हुआ।इसी बीच शिक्षा स्तर पर चुनाव सम्पन्न कराने का विरोध किया गया।

स्वयं सेवक-सुषमा कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां की ग्रामीण ने इस ग्राम विकास समिति का गठन करने के लिए विरोध किया।विरोध का कारण शिक्षा स्तर  पर चुनाव कराने को कहा गया।

मौके पर-मिथलेश राम,अमित राम,नंदकुमार मेहता,सुजीत कुमार,कैलाश मेहता,रामपति मेहता,अशोक कुमार मेहता,अनिल कुमार,दीपक कुमार,बसंत राम,सत्येंद्र पासवान,सुरेंद्र साव, प्रमोद साव, बबिता देवी,कविता देवी,सुनीता देवी,रिंकी देवी,बचिया देवी,शिला देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

0 Response to "ग्राम विकास समिति का गठन शिक्षा स्तर पर नहीं करने पर ग्रामीणों ने किया विरोध"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4