
मिठनपुरा थाने पर गंदगी देख बिफरीं एसएसपी
गुरुवार, 10 मई 2018
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बुधवार को नगर, मिठनपुरा और बेला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर थानेदारों को इसे दुरुस्त करने का आदेश दिया। वहीं, मिठनपुरा थाने पर गंदगी देखकर एसएसपी बिफर गयीं। तुरंत सफाई करने का आदेश दिया।
एसएसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर भी थानेदारों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। नगर थाने में पासपोर्ट सत्यापन और मिठनपुरा थाने में केस डायरी लंबित रहने पर पुलिस अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। बेला थानेदार को फैक्ट्रियों की नियमित जांच कर एसएसपी कार्यालय को अद्यतन रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।