
योगी राज में पति ने पत्नी को गोली मारी
उन्नाव में पति ने पत्नी को गोली मारी
योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा की बात करे पर प्रदेश में कितनी महिलाये सुरक्षित है ये हो रही घटनाओ से पता चलता है छोटी छोटी बातों में महिलाओं पर अत्याचार होना आम बात हो गई है ।ताजा मामला उन्नाव जनपद के मॉरवा थाना क्षेत्र का सामने आया जहां पति ने पत्नी के जमीन बेचने के विरोध करने पर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
वीओ/आपको बता दे ताजा मामला मोरवा थाना क्षेत्र के सन्तबख़्स खेड़ा गांव का है गांव के ही 75 वर्षीय राम स्नेही ने अपनी 6 बीघा जमीन बिना अपनी पत्नी 70 वर्षीय राम जानकी को बातये बेच दी थी ।जिसका अक्सर राम जानकी विरोध करती थी और पैसे के बारे में जानकारी माँगा करती थी लेकिन उसकी बातों का राम स्नेही पर कोई असर नही पड़ता था और वो बात को टाल कर घर से बाहर निकल जाया करता था ।इसी जमीन की बात को लेकर पहले भी राम स्नेही ने अपनी पत्नी पर गड़से से वार किया था तब पत्नी ने घर की छत से फाद कर अपनी जान बचाई थी ।आज फिर सुबह राम जानकी ने जमीन की बात छेड़ कर लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया जिसके विरोध राम स्नेही ने किया।लेकिन जादा विवाद बढ़ जाने के चलते राम स्नेही ने कमरे से 315 बोर का तमच्चा निकाल कर राम जानकी पर फायर कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।
जानकारी मिलने पर आनन फानन में पुलिस ने पहुच कर आरोपी राम स्नेही को गिरफ्तार कर तमच्चा बरामद कर ,बाड़ी को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया है
वीयो पुलिस ने भले ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पर पुलिस की कार्यशैली पर घर मे मौजूद अवैध तंमचा का होना एक प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है
0 Response to "योगी राज में पति ने पत्नी को गोली मारी"
एक टिप्पणी भेजें